Ram Mandir Ayodhya: दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी ये स्पेशल फ्लाइट, यहां जानें डेट और टाइमिंग

यूपी तक

• 11:15 AM • 12 Jan 2024

Ram Mandir Ayodhya : जैसे-जैसे 22 जनवरी पास आती जा रही है, वैसे-वैसे अयोध्या की तस्वीर भी बदलने लगी है. अयोध्या पर इस समय पूरे…

Delhi_Airport_amit_03

Delhi_Airport_amit_03

follow google news

Ram Mandir Ayodhya : जैसे-जैसे 22 जनवरी पास आती जा रही है, वैसे-वैसे अयोध्या की तस्वीर भी बदलने लगी है. अयोध्या पर इस समय पूरे देश के लोगों की ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों की भी निगाहें हैं. वहीं वहीं प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है. इस दिन देश के कौने-कौने से हवाई जहाज अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए स्पाइजेट ने दिल्ली से अयोध्या के लिए एक स्पेशल फ्लाइट की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें...

अयोध्या के लिए स्पेशल फ्लाइट

बता दें कि स्पाइसजेट 21 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए विशेष फ्लाइट का संचालन करेगी. इसकी घोषणा कंपनी ने शुक्रवार को की है. कंपनी का कहना है कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों के लिए 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालन की जाएगी. दिल्ली से विशेष उड़ान दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और 3 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी. फ्लाइट वापसी की उड़ान शाम 5 बजे भरेगी और शाम 6.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को कमर्शियल फ्लाइट्स के अलावा 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन से 8000 से ज्यादा  ज्यादा मेहमान आएंगे. इनमें देश के अलावा विदेश से आने वाले मेहमान भी शामिल हैं.

हाल ही में शुरू हुआ है एयरपोर्ट

बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया है. इस एयरपोर्ट के चरण-1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है. गौरतलब है कि राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 में रखी थी. मंदिर के निर्माण में करीब साढ़े तीन साल लग गए. गर्भगृह में स्थापित भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से छह करोड़ वर्ष पुरानी दो शालिग्राम चट्टानों को अयोध्या भेजा गया था. उद्घाटन समारोह में 1200 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

    follow whatsapp