Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है. राम भक्त अपने-अपने तरीकों से इस खुशी में शरिक हो रहे हैं. इस समय हर राम भक्त अयोध्या जाना चाहता है. ऐसे में कुछ राम भक्त ऐसे भी हैं. जो साइकिलों से या पैदल चलकर ही राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे रामभक्त के बारे में बताएंगे जो गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से पैदल चलकर ही अयोध्या जा रहा है.
ADVERTISEMENT
गुजरात के अहमदाबाद से अयोध्या की दूरी करीब 1350 किलोमीटर है. ये दूरी तय करने के लिए लोग ट्रेन या फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. मगर राम भक्ति में अब ये दूरी भी कम हो गई है. राम भक्त पैदल ही अहमदाबाद से अयोध्या आ रहे हैं.
आखिर कौन है ये राम भक्त
बता दें कि अहमदाबाद निवासी रामभक्त सुरेश पिछले 2 दिसंबर को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से पैदल ही अयोध्या के लिए निकले थे. बीते शुक्रवार को सुरेश यूपी के बांदा पहुंचे. अभी तक वह करीब 1100 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर चुके हैं. उनके हाथ में राम मंदिर का झंडा भी है.
सुरेश के मुताबिक, आने वाले 10 दिनों में वह बाकी की यात्रा भी पूरी करके अयोध्या पहुंच जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. वह पिछले करीब 35 दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं. बता दें कि जैसे ही बांदा में लोगों को राम भक्त सुरेश के आने की खबर मिली, वैसे ही समाज के लोगों ने सुरेश का सम्मान किया और उनसे मिलने रास्ते में ही पहुंच गए. इस दौरान रामभक्त सुरेश ने कह कि मेरी भगवान श्रीराम से मन्नत है कि हिंदू जाति छोड़ श्रीराम के आदर्शों पर चलें.
ADVERTISEMENT