Ayodhya Ram Temple News: जनवरी में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को घर-घर में पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद शौर्य यात्राएं निकालेगा. शौर्य यात्रा में विहिप के कार्यकर्ता शामिल होंगे. शौर्य यात्राओं के जरिए विश्व हिंदू परिषद मंदिर आंदोलन की याद दिलाएगा. शौर्य यात्रा में गांव-गांव में विहिप कार्यकर्ता जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देंगे. विहिप कार्यकर्ता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के लिए लोगों को जानकारी देंगे. साधु संतों और लोगों को ‘आनंद उत्सव’ मनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.
ADVERTISEMENT
देश भर में 2500 से ज्यादा शौर्य यात्राओं की योजना बनाई गई है. आज यानी 30 सितंबर से शुरू होने वाली शौर्य यात्राओं में आगे विश्व हिंदू परिषद के बड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद इस यात्रा के साथ ‘हिंदुत्व’ का माहौल बनाने की तैयारी करेगा. यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को दी गई है. मालूम हो कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लखनऊ में अपनी बैठक में संघ परिवार के सभी संगठनों को इसके लिए सहयोग करने का निर्देश दिया था.
यात्रा के दौरान जगह जगह धर्म सभाएं होंगी. जानकारी के अनुसार जाति की जगह ‘हिंदुत्व’ को आधार बताकर लोगों से अपील की जाएगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले RSS हिंदुत्व के मुद्दों को लोगों के बीच फिर ले जाना चाहता है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया, “रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हिंदू समाज के लिए सबसे बड़ा उत्सव है. इसकी जानकारी घर घर में पहुंचाने के लिए शौर्य यात्राओं के जरिए लोगों के बीच जाएंगे. जन जागरण हमेशा से हमारा उद्देश्य रहा है. आज भी हिंदू समाज के अलग-अलग मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम इन यात्राओं के जरिए होगा.”
ADVERTISEMENT