फिरोजाबाद: सीएम योगी बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, अपराधियों को लेकर कही ये बड़ी बात

सुधीर शर्मा

• 02:57 AM • 26 Nov 2022

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव करीब हैं. इसकों लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच फिरोजाबाद में आए राज्य के मुख्यमंत्री योगी…

UPTAK
follow google news

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव करीब हैं. इसकों लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच फिरोजाबाद में आए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले नगर निगम चुनाव में जनता ने डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन बना दिया था. हम एक बार फिर जनता से निकाय चुनाव में सहयोग की उम्मीद करते हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि निकाय चुनावों से पहले फिरोजाबाद पहुंचे सीएम योगी ने फिरोजाबाद को विकास की कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 269 करोड़ की सैकड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

अब अपराधियों की खैर नहीं

जनसंभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, अगर कोई अराजक तत्व किसी लड़की से छेड़खानी करता है तो चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह रिकॉर्ड हो जाता है. जब तक वह अगले चौराहे पर पहुंचता है तब तक पुलिस उसके पास पहुंच जाती है.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, आज भारत विकास कर रहा है. विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने तेजी के साथ छलांग लगई है. उन्होंने आगे कहा कि, हम पर जिस ब्रिटेन ने शासन किया आज हमारा देश उसी ब्रिटेन को पीछे पछाड़कर विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. बहुत जल्द हम विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगे. उन्होंने कहा कि, यह सब नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और नियत से ही संभव हो पाया है.

लाभार्थियों से ये पूछा

इस दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिए और उनसे पूछा कि, किसी ने आपसे इसके लिए पैसे तो नहीं मांगे. सीएम के सवाल पर लाभार्थियों ने कहा कि उनके पैसे सीधे खाते में आ गए.

सीएम योगी ने पूर्व की सपा-बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व की सरकारों में मेडिकल कॉलेज गिनती के थे लेकिन आज हमारी का लक्ष्य हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का है और आज यूपी के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल भी चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, फिरोजाबाद का कांच एक्सपोर्ट बढ़कर एक हजार करोड़ तक हो गया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यूपी के सभी घरों में साफ पानी पहुंचे.

फिरोजाबाद : मजदूर की बेटी का हुआ अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, साउथ अफ्रीका जाएगी खेलने

    follow whatsapp