Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को जल्द ही एक और बड़ा तौफा मिलने वाला है. जिले में जल्द ही मेट्रो के एक और कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बाकायदा डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. एक्वा लाइन के सेक्टर-142 स्टेशन पर बड़ा इंटरचेंज बनाने की तैयारी पूरी हो गई है. इसका फायदा यह होगा कि सवारी ग्रेटर नोएडा से एक्वा लाइन पर सवार होकर सीधे बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंच जाया करेंगे, जो पहले से ब्ल्यू लाइन और मजेंटा लाइन से इंटर कनेक्टेड है.
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी
जानकारी के मुताबिक बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक बनाये जाने वाले इस मेट्रो लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी ) ने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( एनएमआरसी )को डीपीआर सौंप दी है, मंजूरी मिलने के बाद एनएमआरसी इस मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य शुरू करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस मेट्रो लाइन पर कुल आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे जो बोटेनिकल गॉर्डन से लेकर सेक्टर 142 तक नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे हाईराइज सोसायटीज, औद्योगिक इकाई और कॉमर्शियल सेक्टरों को जोड़ेगी , फिलहाल एनएमआरसी ने इसको मंजूरी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भेज दिया है.ॉ
अब सीधे जुड़ने जा रही मेट्रो
कनेक्टिविटी के लिहाज ये लाइन महत्वपूर्ण होने वाली है जिज़ तरह बताया गया कि ये सेक्टरों के साथ कॉमर्शियल इकाइयों को जोड़ेगा. तो वही नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने में भी यह मेट्रो लाइन मिल का पत्थर साबित हो सकता है. अभी ग्रेटर नोएडा जाने के लिए दिल्ली से आने वाले मुसाफिरों को सेक्टर 51 मेट्रो से चेंज ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन के लिए मेट्रो चेंज करना पड़ता था. इसकेलिए कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ता था अब दिल्ली से आने वाले मुसाफिर इस मेट्रो लाइन के बनने के बाद आसानी से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा सकेंगे.
खर्च होंगे दो हजार करोड़
दोनों प्राधिकरण और एनएमआरसी से हरी झंडी मिलने के बाद इस मेट्रो लाइन के मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. वहां से इसको केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन तैयार करने में 2254 करोड़ 35 लाख रुपए का खर्चा आएगा.
ADVERTISEMENT