सौरभ तिवारी के 21-18 साल के 2 बच्चे… बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया की वकील ने किए बड़े दावे

अरुण त्यागी

• 03:10 PM • 22 Aug 2023

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर के बाद अब एक और महिला नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर (Bangladeshi Woman…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर के बाद अब एक और महिला नोएडा पहुंची है. सोनिया अख्तर (Bangladeshi Woman Sonia Akhtar) नाम की यह महिला बांग्लादेश की रहने वाली है जो अपने एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई है. महिला का आरोप है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी उसके साथ बांग्लादेश में शादी की थी और अब युवक उसे और उसके बच्चे को छोड़कर वापस भारत आ गया है. हांलाकि महिला के इन दांवों को सौरभ कांत तिवारी ने सिरे ने नकार दिया है. वहीं अब सोनिया की वकील रेनू ने नया खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें...

सोनिया के वकील ने खोले कई राज

सोनिया अख्तर की वकील रेनू ने यूपी तक को बताया कि, ‘सौरभ कांत तिवारी ने जितने भी आरोप लगाए हैं, चाहे वो हनी ट्रैप, जबरन धर्मपरिवर्तन का हो या निकाहनामे पर जबरन दस्तख़त कराने का हो वो सारे बेबूनियाद हैं.’ यूपी तक से बात करते हुए सोनिया अख्तर की वकील ने बताया कि सौरभ कांत तिवारी के साथ किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया बल्कि उन्होंने खुद सोनिया को अपने बारे में गलत जानकारी दी. सोनिया अख्तर के वकील के दावा किया है कि, ‘सौरभ के 21 और 18 साल के दो बच्चे हैं और वो सोनिया से 15 साल बड़े हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के मौत की बात बता कर सोनिया के साथ इस्लाम धर्म अपनाकर शादी की.’

सोनिया अख्तर के वकील ने आगे कहा कि’, सौरभ पिछले सात-आठ महिनों से सोनिया से बात नहीं की और ना ही उन्हें खर्च दे रहे थे, जिससे परेशान होकर सोनिया बांग्लादेश से नोएडा आ पहुंची.’

बता दें कि इससे पहले यूपीतक से बात करते हुए सौरभ कांत तिवारी ने सोनिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यूपीतक से बातचीत करते हुए सौरव कांत तिवारी ने बताया कि, ‘वह 2017 से 2021 के बीच बांग्लादेश की एक कंपनी में डीजीएम पद पर तैनात थे, इसी दौरान वो सोनिया अख्तर के संपर्क में आए.’ सौरभ ने बताया कि सोनिया से फोन और वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान नजदीकी बढ़ी थी. एक दिन सोनिया अख्तर के परिजन उसके फ्लैट पर आ गए और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के कागज पर साइन करवाया और निकाहनामा पर भी साइन करवाया.’

सौरभ कांत तिवारी ने यूपी Tak को आगे की पूरी कहानी भी बताई. इसे यहां नीचे दी गई खबर पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है.

    follow whatsapp