नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) औद्योगीकरण के मुख्य उद्देश्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहा है. कैग की नयी रिपोर्ट में यह बात कही गई.
ADVERTISEMENT
नोएडा का गठन उत्तर प्रदेश सरकार ने 1976 में किया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को पेश ‘नोएडा में भूमि अधिग्रहण और संपत्तियों के आवंटन’ पर नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में यह टिप्पणियां की गई हैं.
औद्योगिक भूखंडो के आवंटन पर रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘नोएडा का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र का विकास करना है. नोएडा ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए 18.36 प्रतिशत भूमि विकसित की, जिसमें से मार्च 2020 तक केवल 32.91 प्रतिशत क्षेत्र को कामकाज के लिए तैयार किया जा सका.’’
कैग ने कहा, “इस तरह, वास्तविक कार्यात्मक उद्यौगिक क्षेत्र कुल क्षेत्रफल का केवल पांच प्रतिशत है जो यह दर्शाता है कि नोएडा औद्योगीकरण के अपने मुख्य उद्देश्य को प्राप्त करने में विफल रहा.”
कैग के लेखा-परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने अभी रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया है. यह करीब 500 पन्नों की रिपोर्ट है और इसमें 2005 के बाद के ब्योरे हैं.
नोएडा: अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों ने की खुदकुशी, किसी ने जहर खा, किसी ने फांसी लगा दी जान
ADVERTISEMENT