इन जगह आज मिलेंगे सस्ते टमाटर
आपको बता दें कि आज नोएडा एक्टेंशन में आम्रपाली सोसायटी, पारी चौक में गौर सिटी, सेक्टर 128 में जेपी विश टाउन, पवेलियन हाइट्स- 3, सेंटर-4 में बीएसएनएल, सेक्टर-19 में शिव मंदिर, सेक्टर-5 में हरोला मार्किट, सेक्टर-16 में मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-14 में सेक्टर सोसायटी, सेक्टर-27 में डीएम ऑफिस, सेक्टर-16 में फिल्म सिटी, सेक्टर-26 में क्लब 26, सेक्टर-75 में गोल्फ सिटी, सेक्टर 50 में कैलाश धाम, सेक्टर 62 में इंडस्ट्रियल एरिया और सेक्टर 121 में क्लिओ काउंटी नोएडा में सब्सिडाइज्ड रेट पर टमाटर मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
क्यों बढ़ी हुई है टमाटर की कीमत?
टमाटर की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण आपूर्ति प्रभावित होना बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बेमौसम बारिश ने हिमाचल प्रदेश समेत कई जगहों पर टमाटर की फसल को नष्ट किया है, जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है.
ADVERTISEMENT