CM Yogi in Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) आज यानी रविवार को नोएडा के दौरे पर हैं. बता दें कि नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले रंग-पुताई कर शहर को चमकाया गया था, लेकिन शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने प्राधिकरण के सभी साज सजावट पर पानी फेर दिया है. जगह-जगह हो जलभराव ने कार्यक्रम का रंग फीका कर प्राधिकरण की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जिले में 1718.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
ADVERTISEMENT
बारिश ने प्राधिकरण के दावे की पोल खोली
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के आने से पहले बारिश ने प्राधिकरण के दावे की पोल खोल दी है. जलभराव के कारण कार्यक्रम स्थल की रौनक कम हो गई है. कार्यक्रम में एंट्री के लिए पत्थरों पर पैर रख के जाना पड़ रहा है. वहीं, आनन-फानन में प्राधिकरण के कर्मचारी रेत डालकर रास्ता तैयार करने की कोशिश में जुटे हैं.
पर्थला ब्रिज का सीएम करेंगे उद्घाटन
गौरतलब है कि इस दौरान सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर जिले को 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा को लेकर 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आपको बता दें कि आज सीएम योगी नोएडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पर्थला सिग्रनेचर ब्रिज एडवेंट अंडर पास का भी उद्धघाटन करेंगे और इसे राज्य को समर्पित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी पुलिस को मिलने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर सीएम योगी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में पहुंचेंगे. जहां वह UPSC-2022 टॉपर इशिता किशोर सहित तीन लोगों से बातचीत करेंगे. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी शाम करीब 6 बजे नोएडा से रवाना हो जाएंगे.
ADVERTISEMENT