कल गौतमबुद्ध नगर आएंगे CM योगी, जिले को देंगे 1700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानें डिटेल्स

यूपी तक

24 Jun 2023 (अपडेटेड: 24 Jun 2023, 07:02 AM)

Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी रविवार को नोएडा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला…

uptak

uptak

follow google news

Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी रविवार को नोएडा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जिले को 1718.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आइए आपको आगे खबर में मुख्यमंत्री के नोएडा कार्यक्रम का विस्तार से ब्यौरा बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

नोएडा में 8 घंटे रहेंगे सीएम योगी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा में करीब 8 घंटे रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर जिले को 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा को लेकर 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

कल कुछ ऐसा रहा सीएम योगी का कार्यक्रम

तय कार्यकर्म के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे के आसपासर सीएम योगी नोएडा पहुचेंगे. उसके बाद शाम 6 बजे वह नोएडा से रवाना होंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री नोएडा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद पर्थला सिग्नेचर ब्रिज एडवेंट अंडर पास का उद्घाटन करेंगे. फिर सीएम योगी पुलिस को मिलने वाले वहानो को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद 1:15 मिनट पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में पहुंचेंगे. यहां योगी UPSC-2022 टॉपर इशिता किशोर सहित तीन से वार्ता करेंगे.

2:30 से 4 बजे तक पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. 4 बजे से 5:15 तक सीएम गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होने वाले सेव कल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक 10 में रोबोट बनाने वाली कंपनी एडवर्ड टेक्नोलॉजी का शुभारंभ करेंगे और फिर 6:10 पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

एडा प्राधिकरण की सीईओ ने लिया तैयारियों का जायजा

वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री कल नोएडा आएंगे. तैयारियां पूरी हैं. लगभग 1700 करोड़ के परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. इनमें से 500 करोड़ रुपये के लगभग की परियोजना तैयार है, जिसका लोकार्पण किया जाएगा. बाकी करीब 1200 करोड़ के परियोजनाओ का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे.’

    follow whatsapp