Noida News Hindi: कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते जनपद गौतमबुद्ध नगर के पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है. कोहरे के चलते कई स्कूली बसों के हादसे का शिकार होने की घटनाएं बीते दिनों सामने आई है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
UP Weather Update: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को गौतमबुद्धनगर जिले के न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
लखनऊ: बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे विद्यालय जाएंगे स्टूडेंट्स
ADVERTISEMENT