Noida News : नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस है तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने ज्वेलरी बनाने वाले एक कंपनी से लगभग 2 किलो सोना चोरी किया था. पुलिस ने तीनों चोरों से लगभग 800 ग्राम सोना बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों मे से एक व्यक्ति कंपनी में ही काम करता था. फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. वहीं कुछ सोना चोरों ने बेचा है, इसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
दो kg सोना लेकर फरार हो गया कर्मचारी
बता दें कि बेरा इंटरप्राइजेज ज्वेलरी निर्माण करने वाली कंपनी है, कंपनी के तरफ से बीते 9 अगस्त को थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज करवाया गया. तहरीर में बताया गया कि लगभग 2 किलो सोना 14 कैरेट का रॉ मटेरियल कंपनी में काम करने वाले देवेन्द्र को चैन बनाने के लिए दिया था. देवेंद्र सोना लेकर फरार हो गया. उसके बाद फ़ोन बंद कर लिया. कंपनी के तरफ से मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को पता चला की देवेंद्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सोना चोरी करने का प्लान बनाया था. फिलहाल पुलिस ने ट्रेस कर के मुख्य आरोपी देवेंद्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने तीनों के पास से लगभग 800 ग्राम सोना बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने 49 हज़ार रुपये कैश भी बरामद किया जो इन लोगों ने कुछ सोना बेचकर कमाया था. फ़िलहाल पुलिस और सोना कहां है इसके बाद में जांच कर रही है. साथ ही किन लोगों को सोना बेचा गया है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठरिया ने बताया कि, 'थाना फेस 2 पुलिस को शिकायत मिली थी NSEZ स्तिथ एक ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी सोना लेकर भाग गया है. ट्रेस कर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ सोना बरामद किया गया है. जांच की जा रही है.'
ADVERTISEMENT