Gadar 2 : गाजियाबाद में पिछले दिनों एक दर्जन लोगों के साथ ऐसा हादसा हुआ है कि अब वे किसी सेलिब्रेटी के इवेंट में जाने से परहेज करेंगे. ये लोग गदर-2 के प्रमोशन इवेंट में आए सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की एक झलक लेने पहुंचे थे. इसी बीच चोरों को तो मानों मौका ही मिल गया. कई लोगों को पता चला कि उनका तो मोबाइल ही गायब है. मामला बकायदा पुलिस के पास भी पहुंचा है.
ADVERTISEMENT
गाने के बीच गायब हुए मोबाइल!
जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को गाजियाबाद (Ghaziabad News) के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हेवीटेट सेंटर में गदर 2 का प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान अपने चहेते अभिनेता और अभिनेत्री को देखने लोगों का हुजूम उमड़ा. इसी बीच यहां ऐसे तत्व भी पहुंच गई जिनकी मंशा सेलिब्रेटी को देखने को नहीं बल्कि लोगों के जेब पर हाथ साफ करने की थी.
फिर क्या था, देखते ही देखते 16 लोगों के मोबाइल गायब हो गए. लोगों ने थाना इंदिरापुरम में इस संबंध में FIR भी दर्ज कराई है. इस इवेंट में कितनी भीड़ उमड़ी थी, इसका अंदाजा आप यहां नीचे शेयर की गई तस्वीरों के आधार पर लगा सकते हैं.
जमकर गदर काटने वाली है Gadar 2?
गदर मूवी का पहला पार्ट 2001 में आया था. तब इस मूवी ने छप्पर फाड़ कमाई की थी. अब इसका सीक्वल आ रहा है. पिछले बुधवार से फिल्म की अडवांस बुकिंग चालू है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल चेंस में ही 60 हजार से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT