Mahesh Sharma News: गौतमबुद्ध नगर के भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शुक्रवार को नोएडा में 'द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद डॉ. महेश शर्मा ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि साबरमती रिपोर्ट फिल्म जरूर देखें. यह फिल्म दशकों से छुपाए गए तथ्यों का पर्दाफाश करती है और लोगों को सच से रूबरू कराती है." इस दौरान भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक विमला बाथम, और अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
यूपी में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट’
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में ‘टैक्स फ्री’ (मनोरंजन कर से मुक्त) करने की घोषणा की है. ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में कारसेवकों से भरी रेलगाड़ी में आग लगाये जाने की घटना पर है. इस घटना में 90 यात्री मारे गए थे, जिसके बाद गुजरात में साम्प्रदायिक दंगे भड़क गये थे. एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की सराहना की थी.
ADVERTISEMENT