ग्रेटर नोएडा: चलती मालगाड़ी के ऊपर 2 युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, जांच में जुटी पुलिस

अरुण त्यागी

22 Jun 2023 (अपडेटेड: 22 Jun 2023, 01:24 PM)

ग्रेटर नोएडा में युवकों में स्टंट करने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. स्टंट करते हुए युवाओं का एक वीडियो सोशल…

UPTAK
follow google news

ग्रेटर नोएडा में युवकों में स्टंट करने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. स्टंट करते हुए युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दो युवक चलती मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर खड़े हैं और अपने मसल्स दिखाते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी जा रही है, लेकिन युवक अपने जान की परवाह न किए बगैर युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और अपनी वीडियो पर लाइक और फॉलोवर बढ़ाने के लिए युवा लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इस दौरान युवाओं के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते भी देखा जाता है. अभी ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा में वायरल हो रहा है. यह वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के पास का बताया जा रहा है.

इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है. उसी मालगाड़ी पर दो युवक ट्रेन के डिब्बों के ऊपर खड़े हैं और उन लड़कों के ऊपर हाई टेंशन लाइन भी गुजर रही है, लेकिन अपनी जान की फिक्र ना करते हुए इन लोगों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट किया जा रहा है. युवक ट्रेन पर खड़े होकर अपने मसल्स दिखा रहे हैं.

फोन पर ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चलती हुई मालगाड़ी के ऊपर युवा खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं. वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के पास लग रहा है. युवकों को जल्द से जल्द चिन्हित करने के बाद कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी.

    follow whatsapp