उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा ही एक नया मामला दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया जब स्कूल जाते समय 8 साल की बच्ची को पीछे से जा रहे सांड ने पटक कर नीचे दे मारा. हालांकि, गनीमत रही कि बच्ची किसी तरीके से सांड के चंगुल से छूटकर भाग गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना बीते सोमवार की सुबह की है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के समसपुर गांव की रहने वाली नन्ही तपस्या जिसकी उम्र 8 साल है और वह तीसरी कक्षा की छात्रा है. वह अपने स्कूल के लिए निकली थी जब वह एक चौराहे से गली के पास पहुंची तो पीछे एक सांड खड़ा था.
अचानक से स्कूल जाते हुए बच्ची को पीछे से सांड ने अपने सींघ से पटक दिया. जिसके बाद नन्ही तपस्या वहीं पर गई. इस दौरान एक आवारा कुत्ता सांड पर लगातार भौंकने लगा और उसका ध्यान भटकाया, तब किसी तरीके से सांड के चंगुल से बच्ची निकलकर भाग गई. वहां पर मौजूद लोगों ने सांड को डराकर वहां से भगा दिया.
हालांकि, इस घटना में गनीमत यह रही की बच्ची को किसी तरीके की कोई ज्यादा चोट नहीं आई है.
बच्ची के पिता ओमवीर नागर ने बताया कि उनकी बच्ची सोमवार की सुबह स्कूल जा रही थी, तभी बच्ची पर आवारा सांड ने हमला कर दिया.
उन्होंने ये भी बताया कि उनके इलाके में काफी आवारा पशु घूम रहे हैं. इसके बारे में कई बार प्राधिकरण से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्राधिकरण कोई भी कदम नहीं उठा रही है.
ADVERTISEMENT