नोएडा : तलाकशुदा पत्नी की पहले पति ने भरी मांग, फिर दंपति ने एक साथ कहा दुनिया को अलविदा

भूपेंद्र चौधरी

26 Sep 2023 (अपडेटेड: 26 Sep 2023, 09:45 AM)

Noida News : नोएडा में बंद कमरे के अंदर एक तलाकशुदा दंपति के सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर…

UPTAK
follow google news

Noida News : नोएडा में बंद कमरे के अंदर एक तलाकशुदा दंपति के सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई है. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ मिले हैं. घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 122 का है.

यह भी पढ़ें...

इंजीनियर पति और तलाकशुदा पत्नी ने की आत्महत्या

मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मेरठ के रहने वाले तरुण पेशे से इंजीनियर हैं. लंबे समय से तरुण अपने परिजनों का फोन रिसीव नही कर रहे थे, परिजनों ने नोएडा पुलिस को सूचना दी कि तरुण उनका फोन रिसीव नहीं कर रहा. सूचना के बाद पुलिस तरुण के हाल निवास M-03 सेक्टर 122 थाना सेक्टर 113 की टीम पहुंची. जब तरुण के कमरे का दरवाजा खोला तो देखा तरुण और उसकी पूर्व पत्नी सरिता मृत अवस्था मे पड़े हुए हुए हैं. बताया जा रहा है कि तरुण और सरिता का कुछ समय पहले तलाक हो गया था.

तरुण पेशे से इंजीनियर है जबकि सरिता पेशे से नर्स हैं. पुलिस को कमरे के अंदर कुछ जहरीले पदार्थ और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

दंपती का सुसाइड नोट आया सामने

बताया जा रहा है कि 2018 में तरुण और सरिता की शादी हुई थी 2021 में दोनो ने तलाक ले लिया. जिसके बाद दोनो फिर घरवालों से चोरी छिपे नोएडा सेक्टर 112 में रह रहे थे. सरिता नोएडा के निजी हॉस्पिटल में नर्स की टीएल थी जबकि तरुण सेक्टर 16 स्तिथ एक आईटी कंपनी में टीएल था. दोनों ने सुसाइड के लिए सोमवार को तीन सल्फास की गोली खरीद कर लाये. पहले तरुण ने सरिता की मांग भरी उसके दोनों में सल्फास खा लिया. दोनों से सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें तरुण ने अपने बैंक अकाउंट के डिटेल लिखे थे. साथ ही अपनी गलती सुधार ली है, इस तरह बाते लिख कर दोनों ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि तरुण के ऊपर तलाक के बाद परिजन दुबारा शादी का दबाव बना रहे थे.

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि, ‘मृतक तरुण के परिजनों ने बताया था कि तरुण फोन नहीं उठा रहा है. जिसके बाद सेक्टर 112 स्तिथ उसके कमरे पर जानें पर देखा गया कि तरुण उसकी तलाकशुदा पत्नी सरिता मृत अवस्था मे पड़े हुए हैं. शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौके से जहरीले पदार्थ और सुसाइड नोट भी मिला हैं. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp