नोएडा: सुलगती सिगरेट दूसरे फ्लैट में फेंक कर नप गया युवक, अब लग गया इतने का जुर्माना

अरुण त्यागी

• 11:14 AM • 07 Oct 2023

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा में एक युवक को सिगरेट पीकर फेंकना मंहगा पड़ गया है. ऐसा करने वाले युवक को जुर्माना चुकाना पड़ा है.…

फोटो: राजकुमार

फोटो: राजकुमार

follow google news

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा में एक युवक को सिगरेट पीकर फेंकना मंहगा पड़ गया है. ऐसा करने वाले युवक को जुर्माना चुकाना पड़ा है. इसके साथ ही आगे ऐसा ना करने की हिदायत भी दे दी गई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, युवक ने हल्की सुलगती हुई सिगरेट को नीचे की बालकनी पर फेंक दिया. ऐसे में शिकायत मिलने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.

यह भी पढ़ें...

 

दरअसल, ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज का है. यहां एक युवक वन सोसायटी में अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था. वहीं जब उसकी सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए सिगरेट को नीचे फेंक दिया. सिगरेट का बचा हुआ हिस्सा नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिरा. इस दौरान फ्लैट का मालिक भी वहां मौजूद था. ऐसे में मकान मालिक ने सुलगती सिगरेट अपनी बालकनी में देखकर युवक की शिकायत सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग में कर दी.

इसी मामले को लेकर मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गयी और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया. इसके साथ ही आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी. मेंटेनेंस टीम द्वारा कार्रवाई के बाद सिगरेट फेकने वाले युवक ने मेंटेनेंस टीम से लिखित माफी भी मांगी है. आपको बता दें की ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी में अक्सर देखने को मिला है कि बालकोनी में किसी वजह से आग लग जाती है. ऐसे में ये मामला भी एक बड़ा रूप ले सकता था.

    follow whatsapp