Noida News: नोएडा जैसे हाईटेक शहर में बढ़ते अपराधों का एक और मामला सामने आया है. यहां इंटरनेशनल महिला रेसलर और अर्जुन अवॉर्ड विजेता दिव्या काकरान के पति के गले से बाइक सवार बदमाश तीन तोले की चेन छीनकर फरार हो गए. दिव्या ने इस घटना पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की अपील की है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
26 नवंबर को दिव्या काकरान अपने पति सचिन प्रताप के साथ दिल्ली में आयोजित भारत गौरव अवॉर्ड कार्यक्रम से लौट रही थीं. इसी दौरान, सेक्टर 27 में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के पास दो बार रेकी की और फिर दिव्या के पति के गले से तीन तोले की चेन (कीमत करीब 3 लाख रुपये) छीनकर फरार हो गए.
दिव्या ने पुलिस पर लगाए आरोप
घटना के बाद दिव्या और उनके पति सेक्टर-20 थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. मगर दिव्या का कहना है कि आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दिव्या ने एक विडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री से नोएडा पुलिस पर ध्यान देने की अपील की. दिव्या ने कहा कि नोएडा में हाईप्रोफाइल लोग रहते हैं, लेकिन जब वे ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों का क्या हाल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर डीसीपी नोएडा ने X पर बताया कि थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कर लिया गया है. टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बरामदगी की कोशिश की जा रही है. घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT