नोएडा में खुला मैडम तुसाद म्‍यूजियम, यहां आप खिंचवा सकते हैं ‘PM मोदी, सलमान’ के साथ फोटो

भूपेंद्र चौधरी

• 05:30 AM • 21 Jul 2022

अगर आप महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं, तो अब आपकी यह ख्वाहिश पूरी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

अगर आप महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं, तो अब आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो जाएगी.

आपको बता दें कि नोएडा स्थित DLF मॉल के चौथे फ्लोर पर मैडम तुसाद वैक्‍स म्‍यूजियम का शुभारंभ हो गया है.

यहां आप मौजूदा और दिवगंत हस्तियों के मोम के पुतलों के साथ अपनी यादों को संजों सकते हैं.

यहां आने वाले लोगों को राजनीति, खेल, एंटरटेनमेंट से जुड़े कई महान सितारों के मोम के पुतले देखने को मिलेंगे.

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने बताया कि एक फिगर को तैयार करने में करीब 6 महीने का समय लगता है.

जैन ने कहा, “हमने भारतीय सुपरस्टार्स पर ज्यादा फोकस किया है. हमें पता है कि भारतीय लोग और मेहमान उन हस्तियों के पुतले यहां देखकर बहुत खुश होंगे.”

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें:

    follow whatsapp