Noida News : भारत में पहली बार हो रहे मोटो जीपी (MotoGP India 2023) इवेंट का समापन हो गया है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आयोजित मोटी जीपी रेस को इटेलियन राइडर मार्को बेजेची विजेता बने. वहीं स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने मोटो जीपी-2 रेस में जीत हासिल की है और स्पेन के जाउमे मासिया ने मोटो जीपी रेस-3 का खिताब अपने नाम किया है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता को जीत की ट्राफी सौंपी. वहीं इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता इटली के मार्को बेजेची को सौंपी ट्रॉफी. इसके अलावा योगी ने राइडर्स से मुलाकात भी की. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए मोटोजीपी के रेसर्स ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश की तारीफ भी की. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले रेस देखने भी पहुंचे और दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकारा. इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें और उन्होनें फ्लैग-ऑफ किया.
ADVERTISEMENT