आपके काम की खबर! आज से नोएडा के इन प्रमुख स्थानों पर पार्किंग रहेगी फ्री, जानिए इसकी वजह

भूपेंद्र चौधरी

• 06:00 AM • 01 Dec 2022

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार से नोएडा में…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार से नोएडा में कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा. दरअसल, नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित पार्किंग का ठेका जिन ठेकेदारों और कंपनियों के पास था उनका ठेका बुधवार को समाप्त हो चुका है. इसलिए आज से कई प्रमुख जगह पर पार्किंग शुल्क नहीं लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

अगर शुल्क वसूला तो ठेकेदारों पर होगी कानूनी कार्रवाई

दरअसल, नोएडा में पार्किंग का ठेका जिन ठेकेदारों और कंपनियों को दिया गया था वो 20 करोड़ रुपये का बकाया जमा नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन कंपनियों को प्राधिकरण ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि नई कंपनी को पार्किंग का ठेका देने के लिए एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है. जब तक पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा और अगर पुराने ठेकेदार लोगों से पार्किंग के शुल्क वसूलेगी तो प्राधिकरण उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करवाएगा.

इन जगहों पर फ्री रहेगी पार्किंग 

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 25 स्पाइस मॉल, सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स, ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 61 शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर 32 लाजिक्स मॉल के सामने और किनारे के प्लॉट, सेक्टर 33 आरटीओ ऑफिस, सेक्टर 54 एचसीएल के सामने, सेक्टर 142 एडवांट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर 124-125 के बीच, सेक्टर 63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने.

इन जगहों पर देने होंगे पार्किंग शुल्क

आपको बता दें कि सेक्टर 18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर 38a में बना बहुमंजिला भवन, सेक्टर 3 में पार्किंग में पहले की तरह शुल्क अदा करना होगा.

पार्किंग ठेकेदारों पर 20 करोड़ का बकाया

प्राधिकरण के द्वारा जिन कंपनियों और ठेकेदारों को पार्किंग ठेके पर दी गई थी उनके द्वारा प्राधिकरण के 20 करोड़ का बकाया नहीं दिया जा रहा था. 1 जनवरी 2020 से 30 नवम्बर 2022 तक टेंडर जारी किए गए थे. क्लस्टर 1, 3 और 5 के तहत वर्ग सर्कल 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9 में पार्किंग अलॉट की गई थी. सभी पार्किंग ठेकेदारों को प्राधिकरण ने 31 अगस्त को बकाया जमा करने का नोटिस दिया था, जिसके बाद बुधवार को शहर की 54 सरफेस पार्किंग का ठेका प्राधिकरण ने समाप्त कर दिया. नए कंपनियों को पार्किंग देने की प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीना लग सकता है. ऐसे में जबतक नोएडा के उन सभी पार्किंग में शुल्क नही लिया जाएगा.

    follow whatsapp