ग्रेटर नोएडा की ‘रिवाल्वर चाची’, भतीजी को कॉल गर्ल बनाने का डाला दबाव, लगे ये आरोप

अरुण त्यागी

08 Oct 2023 (अपडेटेड: 08 Oct 2023, 10:58 AM)

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीनी विवाद में भतीजी ने रिवाल्वर चाची पर…

UPTAK
follow google news

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीनी विवाद में भतीजी ने रिवाल्वर चाची पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं साथ ही पीड़िता भतीजी को वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है. ऐसा ने करने पर उसे अंजाम भुगतने तक की धमकी देने का भी आरोप है. पीड़िता ने मामले की शिकायत जेवर पुलिस से की है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ग्रेटर नोएडा की ‘रिवाल्वर चाची’

बता दें कि जेवर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में पीड़िता युवती अपने परिवार के साथ रहती है. उसने बताया की उसकी दो चाचीयों ने उनके पैतृक मकान पर कब्जा कर लिया है और अब रिवाल्वर चाची उसे अपनी तरह वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल करना चाहती है. पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने आरोप लगाया है. वहीं पीडिता अपने परिवार को जान बचाने के लिए जगह-जगह भटक रही है. 21 वर्षीय युवती ने जेवर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता शेखर अपने परिवार के साथ जेवर थाने के जहांगीरपुर कस्बे में रहते हैं. तीन साल पहले काम के सिलसिले में वह परिवार सहित गुजरात में जाकर रहने लगे.

आरोप है कि जहांगीरपुर से जाते समय अपने मकान का ताला लगा कर गए जिसमें कीमती सामान रखा हुआ था. वहीं अपनी भैंस को भाई जगदीश को देकर गए. अब तीन साल बाद जब पीड़िता अपने परिवार के साथ वापस अपने पैतृक घर पहुंचा तो वहां पर पाया कि उनके कमरे का ताला तोड़कर उसका सारा कीमती सामान उसकी चाची सीमा पत्नी दिनेश व रिवाल्वर चाची अन्नू पत्नी जगदीश ने ले लिया है. इसके साथ ही उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया है.

भतीजी को कॉल गर्ल बनाने का डाला दबाव

पीड़िता ने बताया कि, ‘जब उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर मामले से पाला झाड़ लिया. वहीं उसकी दोनों चाचीयां उनके पैतृक मकान को छोड़ने को तैयार नहीं है. जिसके चलते आज पीड़िता और उसका परिवार दर-दर भटक रहा है. जहां पर भी रात हो जाती है वहीं पर वह आसपास पार्को में रात गुजारने को मजबूर हैं. पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है.’ पीड़िता ने बताया कि उसने रिवाल्वर के साथ चाची के फोटो भी पुलिस को शिकायत करते समय दिए हैं. लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं उसकी रिवाल्वर चाची अनु लगातार उस पर वेश्यावृति के धंधे में शामिल होने के लिए दवा बन रही है और उसके पास अपने रिवाल्वर के फोटो भेज कर पीड़िता को डरा धमका रही है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि, ‘पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़िता के मकान पर किसी ने कब्जा नहीं किया हुआ है. पीड़िता का उसके परिवार से बटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है.पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है.’

    follow whatsapp