नोएडा: अनियंत्रित कार नाले में गिरने से 2 छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

भाषा

• 02:33 AM • 21 Dec 2021

नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार के नाले में गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से…

UPTAK
follow google news

नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार के नाले में गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रबूपुरा स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र- मोहित शर्मा पुत्र सुभाष चंद शर्मा, कुमारी अंजली गुप्ता पुत्री योगेंद्र गुप्ता और मनीष नागर निवासी सूरजपुर कार में सवार होकर स्कूल से सूरजपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में रिल्खा गांव के गोल चक्कर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई.

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी बताया ने आगे बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मोहित शर्मा और कुमारी अंजली गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि घायल मनीष नागर को उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

नोएडा: प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे संजय सिंह, बोले- आपकी आवाज को सदन में उठाऊंगा

    follow whatsapp