Noida News: नोएडा के सदरपुर में लगे मेले के अंदर एक दर्दनाक हादसा हो गया. बता दें कि यहां झूले से गिरकर हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल की तरह थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर स्तिथ सोम बाजार में मेला लगा हुआ है. सैकड़ों लोग मेले में घूमने के लिए पहुंचते हैं. गुरुवार शाम भी मेले में खूब रौनक थी. मगर एक हादसे ने मेले की पूरी रौनक को खराब कर दिया. दरअसल देर रात मेले में लगे झूले से दो महिला और एक युवक गिर गए. झूले से गिरने के कारण उषा नामक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि शालू नाम की महिला और एक युवक बुरी तरह घायल हो गए.
हादसे की सूचना के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई और घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. हादसे के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
झूले का नट-बोल्ट ढीला था: घायल महिला
घायल महिला शालू ने बताया ने बताया, “मैं और मेरी सासु मां मेले में झूला झूलने गए थे. जब हमें झूले पर बैठाया गया तब झूले का नट-बोल्ट ढीला था. हमने झूले वाले को यह बात भी बताई लेकिन वो नहीं माना. बोला कोई दिक्कत नहीं होगी. झूला जैसे ही ऊपर गया हमारा बैलेंस बिगड़ गया और हम गिर गए.
‘मेरी मां गर्दन के बल गिरीं और उनकी ऑन स्पॉट मौत हो गई’
वहीं, मृतक महिला के बेटे रवि ने जानकारी देते हुए बताया, “मेरी मां और मेरे छोटे भाई की वाइफ बाजार गए थे. वहां वो झूला झूलने गए, जैसे ही झूला ऊपर गया टूट गया, मेरी मां गर्दन के बल गिरीं, जिस वजह से उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई और उनकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई. जबकि मेरे भाई की वाइफ सीरियस है.”
वहीं, एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा, “मेले में लगे झूले से उतरते समय दो महिलाएं और एक युवक गिर गए. 55 वर्षीय उषा नाम की महिला की गिरने से मौत हो गई, बाकी घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT