नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नोएडा ने 2 पुरस्कार जीते हैं.
ADVERTISEMENT
रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा को ‘कचरा मुक्त शहर’ की श्रेणी में 5-स्टार रेटिंग के साथ प्रमाणित किया गया है और इसके अलावा नोएडा को तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सबसे ‘स्वच्छ मध्यम शहर’ का स्थान मिला है.
रितु माहेश्वरी के अनुसार, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा 1-10 लाख आबादी वाले शहर की श्रेणी में चौथे पायदान पर रहा.
बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को इन दोनों अवॉर्ड्स से नवाजा.
वहीं, माहेश्वरी ने जानकारी दी कि मूर्तिकार राम सुतार नोएडा के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर होंगे और आम नागरिक को जागरूक करने वाले अभियान में शिरकत करेंगे.
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने कहा कि अच्छी रैंकिंग हासिल करने वाले शहरों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करना होता है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में टॉप 20 में UP के सिर्फ दो शहर, जानें बाकी जगहों का हाल
ADVERTISEMENT