Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं. सोमवार को कोरोना के दो और मरीज मिले हैं, जिससे यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर चार हो गई है. फिलहाल चारों संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और इनका इलाज चल रहा है. परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं होने के चलते उनकी कोरोना जांच नहीं कराई गई है. जिले में कोविड को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है.
ADVERTISEMENT
बढ़े कोरोना के मामले
बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के कुछ मामले सामने आए थे. गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में भाजपा पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पार्षद अमित के कोविड पाए जाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच हुई तो उनकी मां भी संक्रमित पाई गई थीं. बता दें कि अमित के परिवार के किसी सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. हालांकि, अमित कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं, यह पता लगाने के लिए उनके सैंपल को पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भेजा गया है.
जारी किया है अलर्ट
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया था. सरकार ने सर्द मौसम और विशेष रूप से नए साल के उत्सव के दौरान बंद स्थानों में अपेक्षित भीड़ के संदर्भ में आम जनता को एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा है.
ADVERTISEMENT