ADVERTISEMENT
यूपी के नोएडा से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि वायरल वीडियो में एक महिला ई-रिक्शा चालक को दनादन थप्पड़ बरसाती नजर आ रही है.
यह घटना नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र की बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, महिला अपनी कार से कहीं जा रही थी. आरोप है कि तभी ई-रिक्शा महिला की कार से हल्का टच हो गया.
इसके बाद महिला आग बबूला हो गई और उसने ई-रिक्शा चालक को पकड़ कर दनादन थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया.
ई-रिक्शा चालाक ने आरोप लगाया है कि महिला उसके जेब से मोबाइल फोन और कुछ पैसे भी निकाल के ले गई है.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वीडियो में दिख रही महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है.
ADVERTISEMENT