उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब बेटी की कस्टडी को लेकर एक महिला ने थाने में अपने उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. पेट्रोल छिड़कते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला से माचिस छीनकर आग लगाने के प्रयास को विफल कर दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाही की बात कही है. महिला का आरोप है कि हरियाणा की जींद थाना पुलिस एसडीएम के आदेश पर बिसरख थाना की पुलिस की मदद से बच्ची को लेने के लिए आई थी, जो कि बिना सूचना दिए घर से बेटी को हरियाणा पुलिस उठा लाई है.
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि महिला की उम्र 32 वर्ष है. वह थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी में अपनी 5 साल की बच्ची के साथ रह रही थी. उसका अपने पति के साथ तलाक का मुकदमा हरियाणा के जींद में चल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस बीच महिला ने दूसरी शादी कर ली थी, तो पहले पति ने जींद के एसडीएम कोर्ट में बच्चे की कस्टडी को लेकर दरखास्त दी थी. इस पर एसडीएम ने जींद पुलिस को बच्ची को उनके सामने पेश करने का आदेश दिया था. एसडीएम के आदेश पर जींद पुलिस हेड कांस्टेबल राजेश अपनी टीम के सथ थाना बिसरख पहुंचे थे और बिसरख पुलिस के सहयोग से बच्ची को अपनी कस्टडी में लेकर जींद जा रहे थे तभी यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ
डीसीपी हरिश्चंद्र का कहना है कि महिला को कस्टडी में लेकर काउंसलिंग कर उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएनोएडा: 8 माह के भाई को 4 वर्षीय बहन ने डीजल को पानी समझकर पिलाया, मासूम की हुई मौत
ADVERTISEMENT