नोएडा के सेक्टर 142 स्थित पारस टेरा सोसायटी में एक लड़के ने साथ में पढ़ने वाली लड़की के फ्लैट में घुसकर कथित तौर पर मारपीट, छेड़छाड़ और गाली-गलौज की. पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के पहले साल में पढ़ाई करते हैं. आरोपी छात्र, पीड़ित छात्रा और अन्य साथी स्टूडेंट्स एक फ्लैट में पार्टी कर रहे थे. इसके बाद आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें छात्र-छात्रा में आपस में गाली-गलौज हो गई. आरोपी छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट की और साथ ही छेड़छाड़ भी की, जिसका छात्रा की बहन और भाई ने विरोध किया. इसके बाद आरोपी छात्र वहां से चला गया और अगले दिन अपने अन्य साथियों के साथ सोसायटी में आया.
आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा और उसके परिवार के साथ मारपीट करनी चाही, जिस पर वहां पर तुरंत गार्ड आगे आए और बीच-बचाव किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 30 अक्टूबर को आरोपी छात्र और उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि ‘थाना-142 क्षेत्र की पारस टेरा सोसायटी में 29 और 30 अक्टूबर को घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने 30 अक्टूबर को ही मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसमें पता चला कि पीड़िता और मुख्य आरोपी तनवीर अहमद दोनों बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे बताया कि मुख्य आरोपी तनवीर ने पीड़िता के साथ अभद्रता की है और अगले दिन 30 अक्टूबर को भी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ छात्रा से मिलकर मारपीट और छेड़छाड़ की कोशिश की गई. जिस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में उसे पेश किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT