Noida news: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाईटी में पिछले 24 घंटे के दौरान पागल कुत्ते ने 14 लोगों को काट लिया. हैरानी की बात यह है कि कुत्ते का आतंक इतना बढ़ गया कि कुत्ता पकड़ने के लिए प्रशासन की तरफ से इसे पकड़ने के लिए टीम भेजनी पड़ी. शनिवार से लेकर रविवार सुबह तक यह कुत्ता मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला तक को अपना निशाना बना चुका था.
ADVERTISEMENT
रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम ने सोसाइटी में आकर कुत्ते को पकड़ा और अपने साथ ले गए. अथॉरिटी कर्मचारियों को इस पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए 5 घंटे मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एक बच्ची पार्क में खेल रही थी. तभी पागल कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह जकड़ लिया और पैर में काट लिया.
लखनऊ में महिला को मारने वाला पिटबुल कुत्ता फिर मालिक को सौंपा गया पर इस बार पालेगा कोई और
इतना ही नहीं दोपहर बाद एक बुजुर्ग महिला को आवारा कुत्ते ने पैर में काट खाया. कुत्ते के आतंक से सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं बचा. सिक्योरिटी गार्ड कुर्सी पर बैठा हुआ था कि पीछे से दोनों पैर को कुत्ते ने काट लिया. पिछले 24 घंटे में इस कुत्ते ने 14 लोगों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद फ्यूजन होम्स सोसायटी के लोगों ने नोएडा अथॉरिटी में इस बात की शिकायत की.
कुत्ते को पकड़ने में लग गए 5 घंटे
नोएडा प्राधिकरण की टीम सोसाइटी पहुंची और कुत्ते को पकड़ने में 5 घंटे की मशक्कत लगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अक्सर आवारा कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं अबतक सामने आ चुकी हैं.
ADVERTISEMENT