नोएडा के एक हाइराइज सोसायटी में नौकरानी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नौकरानी का मेडिकल करवा मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला सेक्टर-120 स्तिथ क्लियो कॉउंटी सोसायटी का है.
ADVERTISEMENT
जानकरी के मुताबिक, सेक्टर-120 क्लियो कॉउंटी सोसायटी में रहने वाली शैफाली कौल के यहां 20 वर्षीय अनिता घरेलू नौकरानी के रूप में करती है. अनिता को शैफाली ने 24 घंटे रहने के अग्रीमेंट पर रखा है.
आरोप है कि काम के दौरान शैफाली अपने घरेलू नौकरानी अनिता से आए दिन मारपीट करती है. अनिता के परिजनों का आरोप है कि शैफाली अनिता के साथ जोर जबर्दस्ती करती थी, अनिता जब अपने घर जाने की कोशिश करती तो शैफाली उसके साथ मारपीट करती है.
वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनिता लिफ्ट से जाने की कोशिश कर रही है, जबकि शैफाली उसको पकड़ कर जोर जबरदस्ती करके बाहर खींच रही है. इनसब के बीच वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित नौकरानी के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अनिता के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं.
मामले को लेकर एडिशनल डिसीपी साद मियां ने बताया कि शैफाली नामक महिला ने अपनी नौकरानी के साथ मारपीट की है. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. जो भी एविडेंस मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा प्राधिकरण ने मॉल की जमीन के मुआवजे को लेकर DLF को 235 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया
ADVERTISEMENT