यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के मद्देनजर यूपी के कानपुर, मऊ और बाराबंकी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 18 से 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं,ठंड के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे शुरू होंगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राहुल पंवार ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया है.
ADVERTISEMENT
बीईओ के आदेश में कहा गया, ‘‘गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में घने कोहरे एवं अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी बोर्ड- सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड, से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे से शुरू होंगी.’’ उन्होंने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT