नोएडा के सेक्टर 168 स्थित पारस सीजन सोसायटी में मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने और सोसाइटी के सीपेज, लीकेज के साथ समिति की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाते हुए दर्जनों निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया. निवासियों का कहना है कि यह सोसायटी में कुल आठ टावर हैं और एक हजार से ज्यादा फैमिली रहती हैं. पहले यह हमसे दो रुपये 2.20 पैसे मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहे थे, जो कि बड़ाकर 2.90 पैसे कर दिया है, जो हमारे लिए बहुत ज्यादा है.
ADVERTISEMENT
सोसायटीवासियों का कहना है कि हमसे बिना डिस्कस किए हुए बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है. पहले यह मेंटेनेंस चार्ज ₹2.20 पैसे हुआ करता था, जो कि बढ़कर ₹2.90 पैसे कर दिया है. इसके साथ ही सोसायटी के बेसमेंट में अगर आप जाएंगे तो वहां लीकेज और सफेद की समस्या बढ़ती जा रही है. जब किसी भी समय भूकंप आता है तो ऐसा लगता है कि सारी समिति धराशाई हो जाएगी.
सोसायटी वासी ज्योति, पारुल और रमेश चंद्र का कहना है कि बिल्डर या बिल्डर की टीम ने हमसे कोई डिस्कशन नहीं किया और बिना डिस्कशन के मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ा दिया. इतनी महंगाई तो मार्केट में भी नहीं है जितना इन्होंने हमारे ऊपर मेंटेनेंस चार्ज रख दिया है.
इसके साथ ही सोसायटी में सिक्योरिटी का मिस विहेवियर और हम अपनी बालकनी में खड़े नहीं हो सकते , न जाने कब उपर से प्लास्टर छूटकर हमारे ऊपर गिर जाए. बेसमेंट में लीकेज और सीपेज की समस्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से कभी भी सोसायटी धराशाई हो सकती है और इस बात की शिकायत जब हम बिल्डर और प्रणाली करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है. मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने को लेकर हमने शादी कर और फील्डर से शिकायत की तो हमारी ईमेल आईडी भी ब्लॉक कर दी, जिसके चलते हमने आज यह प्रदर्शन किया है.
ADVERTISEMENT