Noida Viral Video : नोएडा के पोस्टमॉर्टम हाउस में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गुरुवार की सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स वहां मौजूद महिला के साथ अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है. वहीं, एक अन्य शख्स दोनों का वीडियो बना रहा था. वीडियो में दिख रहा शख्स इसी पोस्टमार्टम हाउस का सफाई कर्मचारी करता है जो एक बाहरी महिला को पोस्टमॉर्टम हाउस में लेकर आया था.
ADVERTISEMENT
तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस के अंदर एक महिला के साथ कर्मचारियों ने अश्लील हरकत के खिलाफ सीएमओ ऑफिस ने एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि, 22 अगस्त को थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमार्टम हाउस के अश्लील वीडियो प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ कार्यालय से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस टीमों का गठन कर इस प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों भानू प्रताप, शेर सिंह और परवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है.
अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे थे. क्योंकि, पोस्टमॉर्टम हाउस में बाहरी महिला के आने से शवों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है या फिर शवों के साथ छेड़छाड़ कर सबूत नष्ट किए जा सकते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह एक शख्स पोस्टमॉर्टम हाउस के डीप फ्रीजर रूम में बाहरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ है. दूसरा शख्स अपने मोबाइल से सबकुछ रिकॉर्ड कर रहा है। वह शख्स मोबाइल लेकर इधर-उधर घूम रहा है, जिसमें पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर का पूरा नजारा कैद हो रहा है. इस दौरान एक शव स्ट्रेचर पर पड़ा भी नजर आया.
ADVERTISEMENT