Noida News : ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस और स्वाट टीम ने फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा व चरस रखकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने एक युवती सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से करीब 20 किलो गांजा और 400 ग्राम चरस बरामद हुई है.
ADVERTISEMENT
लड़की को नौकरी नहीं मिली तो बन गई स्मगलर
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चिन्टू ठाकुर, बिन्टू उर्फ कालू , जय प्रकाश व वर्षा को नवादा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया. इन लोगों के कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस, घटना में प्रयुक्त एक कार वर्ना, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 03 पालीथिन के पैकेट, घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए. दरअसल, आरोपी वर्षा ने ग्रेटर नोएडा से ही बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद यह अपने बुआ के लड़कों चिंटू व बिंटू के साथ ही गांजा तस्करी के कार्य में जुड़ गई.
नोएडा पुलिस ने गिरोह का किया भांडाफोड़
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, ‘ये सभी शातिर किस्म के गाँजा व चरस तस्कर है, जिनका एक गिरोह है। गिरोह के नेटवर्क में रिंकू उर्फ सेठ भारी मात्रा में शिलांग से गांजा व चरस लेकर आता था. जिसे चिन्टू व बिन्टू के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट कराने का काम किया जाता था. चिन्टू व बिन्टू दोनों आपस में भाई हैं. ये वर्षा एवं जयप्रकाश के माध्यम से चरस व गांजे को ग्राहकों तक पहुंचाते थे. वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से अपना नाम व पहचान छिपाते हुए चिन्टू व बिन्टू ग्राहक से सम्पर्क करते थे और वर्षा व जयप्रकाश को लोकेशन दिया जाता थे और लोकेशन पर माल सप्लाई किया जाता है.’
गिरोह बनाकर बेचती थी गांजा
पुलिस ने आगे बताया कि एक दिन में वर्षा और जयप्रकाश 40 से 50 पुडियों की सप्लाई कर देते थे, पुड़िया का वजन 10 ग्राम , 20 ग्राम व 50 ग्राम होता था. पुलिस से पकड़े जाने के डर से गुमराह करने की नियत से ये लोग फ्लिपकार्ट के लिफाफे खरीदकर फ्लिप कार्ट के लिफ़ाफ़ों में गांजा व चरस को रखकर दिल्ली एनसीआर व नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेक्टरों, कम्पनियों व यूनिवर्सिटी आदि में फोन द्वारा सम्पर्क कर वर्ना कार व मोटरसाइकिल की सहायता से आर्डर (गांजा/चरस) को उन स्थान पर पहुंचाते थे. जिसका पेमेंट आनलाइन बिन्टू के खाते आता था. इन लोगों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है यह लोग पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं. इनसे बरामद किए गए गांजे की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है. यह लोग यह कार्य कोरोना के बाद से कर रहे हैं .
ADVERTISEMENT