Noida News: अगर आपको हिंदू-मुस्लिम एकता की जीती जागती मिसाल देखनी है तो आपका नोएडा में स्वागत है. आपको बता दें कि यहां ओवैस खान नामक शख्स ने हिंदू समाज के उन लोगों को ताउम्र मुफ्त में खाना खिलाने का वादा किया है, जिनके नाम में राम, सीता, लक्ष्मण या हनुमान है. मालूम हो कि नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से उतरते ही एक बैनर आजकल हर किसी की नजर से जरूर टकरा रहा है. इस बैनर पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की तस्वीर लगी हुई है. बैनर के नीचे लिखा है कि अगर आपके नाम में राम सीता लक्ष्मण हनुमान आता है तो आपके लिए खाना हमेशा के लिए फ्री. आपको बता दें कि इस बैनर के नीचे एक छोटी सी फूड वेन खड़ी होती है. इस फूड वैन के जरिए ओवैस अपने घर की रोजी रोटी को आगे बढ़ा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आखिर ओवैस ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
ओवैस के अनुसार, "जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ तो कई लोग हम पर तंज कस रहे थे कि तुम्हें तो खुशी नहीं हुई होगी. ऐसे लोगों को ही मैंने मैसेज देने की कोशिश की है कि ये हिंदू-मुस्लिम एकता की बात है. इस एकता को कोई तोड़ नहीं सकता. हमें भी राम मंदिर की उतने ही खुशी है जितनी हिंदुओं को है."
बिना आईडी देखकर खाना दे देते हैं ओवैस
ओवैस ने बताया कि वैसे तो दिन में तीन चार लोग ही आते हैं, जिनके नाम राम, सीता, लक्ष्मण या हनुमान से शुरू होता है. ऐसे लोगों से वह किसी तरह की कोई ID नहीं मांगते हैं. अगर यह संख्या बहुत ज्यादा हो जाएगी तो वह शायद कोई ID मांगेंगे. ओवैस कहते हैं कि 'ऐसे तो कई लोग मजाक में अपने नाम में राम लगाकर बताते हैं, लेकिन वो पैसे भी देकर जाते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जिनके नाम में सच में राम है उसके बावजूद वो पैसे देते हैं और हमारी तारीफ भी खूब करते हैं.'
'तुम तो हिंदू हो गए'
बकौल ओवैस खान, "मैंने इस काम को शुरू किया और अपने समाज के लोगों को बताया तो उन्होने कहा कि तुम तो हिंदू हो गए. लेकिन बाद में जब सोशल मीडिया पर लोग मेरे काम की तारीफ करने लगे तो उन लोगों ने भी काम की तारीफ शुरु कर दी. जब तक मेरा ये काम चलेगा तब तक ये ऑफर जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT