Seema Haider News: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के बारे में एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि सीमा अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई थी. वहीं, यूपी तक को सीमा के बारे में यह पता चला है कि जब वह नेपाल में थी तब कुछ समय के लिए उसने अपना नाम प्रीति रख लिया था. खबर मिली है कि ग्रेटर नोएडा के लिए बस पकड़ने के दौरान सीमा ने पहचान छिपाने के लिए अपना नाम बदलकर प्रीति रख लिया था.
ADVERTISEMENT
सीमा ने कॉन्फिडेंस से कही थी ये बात
आपको बता दें कि जब नेपाल के पोखरा में निजी बस सेवा द्वारा आईडी के बारे में सीमा से पूछा गया, तो उसने आत्मविश्वास से कहा था कि उसके पास आधार कार्ड है और वह भारतीय है. इस दौरान सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी थे.
नेपाल से सीमा ने ले थी सचिन से मदद!
ऐसी जानकारी मिली है कि सीमा के पास कम नेपाली मुद्रा थी, जिसके उसने शेष राशि के यूपीआई भुगतान के लिए भारत में अपने एक दोस्त (शायद सचिन) को फोन किया था. सचिन/भारतीय मित्र ने शेष 6000 रुपये (नेपाली) और 3750 रुपये (भारतीय मुद्रा) का भुगतान किया, जबकि सीमा ने यात्रा के लिए 12k नेपाली मुद्रा का भुगतान किया था. सीमा ने यूपीआई भुगतान के लिए सचिन/इंडियन फ्रेंड से बात करने के लिए वाईफाई का भी उपयोग किया था.
पोखरा में सृष्टि बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने बताया कि सीमा के भारतीय मित्र/सचिन ने भुगतान के लिए उन्हें संदेश भेजा और वॉयस नोट्स का आदान-प्रदान किया.
काठमांडू और पोखरा में सीमा ने किया था एक जैसा काम
बता दें कि नेपाल के काठमांडू में सीमा ने होटल और मंदिर में अपनी पहचान छिपाई थी. वहीं पोखरा में भी बस लेते समय सीमा ने अपना नाम प्रीति बताया और भारतीय नागरिक होने और आधार कार्ड रखने का झूठ बोला था.
ADVERTISEMENT