Noida Rave Party Elvish Yadav News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से शुक्रवार को सनसनीखेज खबर सामने आई. इस खबर के आने के बाद सनसनी इसलिए फैली क्योंकि इसमें बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव का नाम है. दरअसल, एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब गुरूवार रात को पुलिस ने कोबरा सांप और अन्य सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को सेक्टर 49 से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए ये पांच लोग एल्विश के करीबी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एल्विश समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. खबर है कि एल्विश की जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
क्या होता है नोएडा की रेव पार्टियों में?
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नोएडा में रेव पार्टी का आयोजन कर उसमें प्रतिबंधित सांपों के जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई किया करता था. आरोप है कि इस गिरोह के तार बिग बॉस ओटीटी विजेता एलविश यादव से जुड़े हुए हैं. बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को 9 सांप भी बरामद हुए हैं.
मेनका गांधी के एनजीओ ने किया भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एनजीओ पीपल फॉर एनिमल से जुड़े लोगो ने स्ट्रिंग ऑपरेशन कर इस गिरोह का खुलासा किया है. संस्था से जुड़े लोगों ने ही एल्विश समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
बताया जा रहा है की संस्था से जुड़े लोगो ने पहले ग्राहक बनकर बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से संपर्क किया. उसके बाद एल्विश यादव ने अपने दूसरे साथी का नंबर दिया, जिसके बाद संस्था से जुड़े लोगों ने थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वादी ने पहले एल्विश के इस गिरोह से जुड़े होने की बात पुलिस को बताई. वही गिरफ्तार आरोपियों ने भी पूछताछ में पुलिस को बताया कि एल्विश यादव इस गिरोह से जुड़े हुए हैं. पुलिस फिलहाल, एल्विश वाले एंगल की जांच कर रही है.
इन 5 गिरफ्तार लोगों के कब्जे से पुलिस को 9 सांप भी बरामद हुए हैं, जिनको वन विभाग को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, इनमें अधिकतर कोबरा सांप थे. फिलहाल पुलिस एल्विश यादव वाले एंगल की जांच कर रही है. माना जा रहा है पुलिस जल्द ही एल्विश को भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.
ADVERTISEMENT