किराए के मकान में सीमा हैदर पर इस बात को लेकर भड़का था सचिन, फिर दोनों में…

अरुण त्यागी

14 Aug 2023 (अपडेटेड: 15 Aug 2023, 08:27 AM)

पाकिस्तान से अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ नोएडा आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीमा हैदर और उनके प्रेमी…

Seema Haider News

Seema Haider News

follow google news

पाकिस्तान से अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ नोएडा आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन के प्यार के चर्चे आजकल हर किसी की जुबान पर हैं.

यह भी पढ़ें...

जब सीमा नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई तो सचिन उसे अपने घर ना लाकर अपने घर के पास ही रबूपुरा कस्बे में एक किराए पर कमरा लेकर रहने लगा, लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि सीमा और सचिन की वहां पर लड़ाई हुई.

आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़ाई की वजह कुछ और नहीं, बल्कि सीमा हैदर का बीड़ी पीने का शौक था. सचिन के काम पर जाने के बाद सीमा अक्सर बीड़ी पीती थी. जब यह बात सचिन को पता चली तो दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई.

मकान मालिक ने बताईं ये बातें

मई महीने में जब सचिन, सीमा के साथ रबूपुरा में गिरेंद्र नाम के युवक के घर पर किराए पर रहने लगा तो किसी को शक नहीं हुआ था कि सीमा पाकिस्तान से आई है, क्योंकि वह ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी. यूपीतक से खास बातचीत करते हुए मकान मालिक वीरेंद्र ने बताया कि उनको कभी शक नहीं हुआ कि जिस लड़की के साथ वह रह रहा है वो पाकिस्तान की है, बल्कि वह सोचते थे कि सचिन किसी लड़की को भगा कर लाया है और यहां पर चुपके से रह रहा है.

मकान मालिक वीरेंद्र पहले से थोड़ा बहुत सचिन को जानता था कि वह उसके कस्बे का रहने वाला है. इस वजह से उसने किराए पर उसको आसानी से कमरा भी दे दिया था. सबसे बड़ा खुलासा करते हुए वीरेंद्र ने बताया कि सीमा और सचिन की एक बार बहुत ज्यादा लड़ाई हुई थी. वह लड़ाई की वजह सीमा का बीड़ी बाज महिला होना था. जब सचिन काम पर चला जाता था तो सीमा अक्सर बीड़ी पीती थी और वह उसकी लत काफी पुरानी थी.

वीरेंद्र ने आगे बताया कि एक दिन जब सचिन अचानक से काम पर से वापस लौटा तो देखा कि सीमा बीड़ी पी रही है और उसको देखकर भी छिपा ली. जिसके बाद सचिन गुस्सा हो गया और आपस में लड़ाई होने लगी. लड़ाई इतनी बढ़ गई के आपस में मारपीट हो गई और सचिन ने सीमा को थप्पड़ भी जड़ दिए.

सचिन ने मकान मालिक को बताई थीं ये बातें

जब वीरेंद्र को यह बात अपने बच्चों के द्वारा पता चली तो उसने सचिन को अपने पास बुलाया और कहा कि अगर ऐसे ही लड़ाई करनी है तो हमारा कमरा खाली कर दीजिए, तब सचिन ने बताया कि सीमा बीड़ी पीती है जिसका उसे पता चला तो उसको गुस्सा आ गया. जिसके बाद आपस में मारपीट हो गई लेकिन आज के बाद वह ऐसा नहीं करेगा, इसलिए कमरा खाली करने के लिए मत बोलिए.

साथ ही मकान मालिक वीरेंद्र ने बताया कि उनको पता नहीं था कि जिस महिला के साथ वह रह रहा है, वह पाकिस्तान की है. जब अखबार में उन्होंने इस खबर को पढ़ा तो वह खुद भी हैरान हो गए. वह खुद सोचते थे कि यह महिला शायद सचिन कहीं और से लेकर आया है, क्योंकि उसको सचिन ने बता रखा था कि उसने किसी लड़की से कोर्ट मैरिज कर रखी है. जब सचिन और सीमा फरार हो गए थे तो पुलिस उनके पास आई और कुछ पूछताछ करके चली गई.

    follow whatsapp