Seema Haider News: अपने प्यार की खातिर सरहद पार कर पाकिस्तान से अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सीमा हैदर के बारे में खुफिया एजेंसियों से प्राप्त ‘विशेष’ जानकारी के आधार पर उससे पूछताछ की है. वहीं, इस बीच सीमा हैदर के जासूस होने को लेकर उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जबतक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि ग्रेटर नोएडा में अपने साथी के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर एक जासूस है.
ADVERTISEMENT
यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा पाकिस्तानी जासूस हो सकती है, इसपर विशेष डीजीपी ने कहा कि इतनी जल्दी कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा, “मामला दो देशों से जुड़ा है. जब तक हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हो जाते, तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.”
सीमा के पास से अबतक क्या-क्या मिला?
एटीएस की पूछताछ पर राज्य पुलिस ने कहा कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच ‘अधिकृत’ पाकिस्तानी पासपोर्ट और अधूरे नाम और पते वाला एक ‘बिना इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट’ और एक पहचान पत्र मिला है.
साल 2020 में पहली बार संपर्क में आए थे सीमा-सचिन
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को दोनों से एटीएस की पूछताछ की जानकारी देते हुए कहा कि यह जोड़ा पहली बार 2020 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आया था. पुलिस के अनुसार, करीब 15 दिनों तक ऑनलाइन गेम खेलने के बाद उन्होंने अपने वॉट्सऐप नंबरों का आदान-प्रदान किया. पुलिस ने कहा कि सचिन और सीमा इस साल मार्च में नेपाल के काठमांडू में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले, जहां वे 10 से 17 मार्च तक एक साथ रहे। सीमा पर्यटन वीजा पर 10 मई को कराची से दुबई होते हुए नेपाल दोबारा लौटी.
नेपाल में वह काठमांडू से पोखरा पहुंची और रात को रुकी. इसके बाद सीमा ने 12 मई की सुबह पोखरा से बस से रूपन्देही-खुनवा (खुनवा) सीमा से भारत में सिद्धार्थनगर जिले के रास्ते दाखिल हुई. लखनऊ और आगरा के रास्ते वह 13 मई को गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा कट पहुंची. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि सचिन ने पहले से ही रबूपुरा में एक किराये का कमरा ले लिया था, जहां वे एक साथ रहने लगे.
ADVERTISEMENT