सीमा हैदर पर एक कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है ‘जैसा देश वैसा भेष’. पाकिस्तान से अवैध रूप से नोएडा आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. अब ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा लगाकर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर एक बार चर्चा में आ गई है. इस दौरान सीमा के प्रेमी सचिन मीणा और सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह भी मौजूद थे. सीमा ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगा कर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
ADVERTISEMENT
सीमा ने फिल्म में काम करने से किया इंकार
वकील एपी सिंह ने सीमा हैदर के ऊपर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सीमा हैदर ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है.
एपी सिंह ने कहा,
“सीमा कोई भी फिल्म नहीं बना रही है. उस तरह का कुछ भी नहीं सोच रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सचिन के परिवार की आर्थिक रूप से मदद करना चाहता है तो वह सोशल मीडिया पर चल रहे हैं किसी भी अन्य खाते में पैसा ना डालें, जो सचिन का सही खाता है केवल उसी में ही पैसा डालें.”
बता दें कि सचिन जाने जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन के तले सचिन और सीमा की प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारना चाहते हैं. इसलिए अमित जानी ने अपनी टीम के साथ सीमा हैदर और सचिन का रोल निभाने वाले मॉडल का ऑडिशन भी लिया.
अब अमित जानी ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें अमित जानी ने कहा है कि वह ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के लिए सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर से बात करना चाहते हैं, क्योंकि वह सीमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियों को जुटाने चाहते हैं. अगर वह भारत नहीं आना चाहते तो अगर वह कहे तो हमारा राइटर सऊदी अरब जा सकता है और उनका ओपिनियन ले सकता है.
प्रेगनेंसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर कही ये बात
वहीं, चार बच्चों की मां सीमा ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं, उनका अपना निजी मामला है.
ADVERTISEMENT