फासिज्म-नाजिज्म-राइट विंग हिंदुत्व को लेकर सवाल पर शारदा यूनिवर्सिटी में बवाल, जानें मामला

मनीष चौरसिया

• 01:22 PM • 07 May 2022

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के इंटरनल एग्जाम में पूछे गए एक सवाल पर बवाल खड़ा हो गया है. 5 मई को शारदा यूनिवर्सिटी के…

UPTAK
follow google news

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के इंटरनल एग्जाम में पूछे गए एक सवाल पर बवाल खड़ा हो गया है. 5 मई को शारदा यूनिवर्सिटी के बीए पॉलिटिकल साइंस का इंटरनल एग्जाम चल रहा था. क्वेश्चन पेपर में 3 सेक्शन में 8 सवाल पूछे गए थे. सेक्शन बी के सवाल नंबर 6 पर यह पूरा बवाल खड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, एक सवाल में पूछा गया था कि क्या आप फासिज्म, नाजिज्म और राइट विंग हिंदुत्व में कोई समानता देखते हैं? एग्जाम के बाद यह क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर अब बवाल मचा है.

बवाल बढ़ता देख शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्वेश्चन पेपर तैयार करने वाले टीचर को सस्पेंड कर दिया है. शारदा यूनिवर्सिटी का कहना है कि उसने 3 लोगों की एक हाई लेवल कमेटी बनाई है, जो कि इस पूरे मामले की जांच करेगी.

बताया जा रहा है कि जांच इस बात की भी की जाएगी कि क्या क्वेश्चन पेपर में इस सवाल को रखने के पीछे टीचर की कोई गलत मंशा थी?

शारदा यूनिवर्सिटी ने भले ही तूल पकड़ते ही मामले में कार्रवाई कर दी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग यूनिवर्सिटी की मंशा पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

अब नोएडा मेट्रो में भी कर सकेंगे बर्थडे पार्टी, जानें कितना होगा खर्च, कैसे होगी बुकिंग?

    follow whatsapp