सोशल मीडिया की सनसनी बन चुके प्रदीप मेहरा की मदद के लिए यूपी सरकार ने हाथ बढ़ाया है. प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे. इस वीडियो में प्रदीप मेहरा बताते हुए दिख रहे थे कि वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
प्रदीप के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है और उनकी मां का इलाज भी पिछले 2 साल से दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है, इसलिए प्रदीप को एक फूड प्वाइंट में काम करना पड़ता है.
वायरल वीडियो में दौड़ते हुए प्रदीप बताते हैं कि अलग से प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिलता, इसलिए वह अपने ऑफिस से घर तक दौड़ कर जाते हैं.
प्रदीप मेहरा के जज्बे को सोशल मीडिया पर बहुत सारी तारीफ मिल रही है. हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है. इस बीच यूपी सरकार ने भी प्रदीप की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
प्रदीप की मुलाकात 22 मार्च, मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई से हुई. डीएम सुहास एलवाई ने प्रदीप और उनके भाई से लगभग 15 मिनट तक बातचीत की. डीएम ने ये समझने की कोशिश की कि प्रदीप की आर्थिक स्थिति क्या है और उन्हें किन-किन चीजों की आवश्यकता है.
प्रदीप ने बताया कि वह 12वीं पास हैं. अभी तक उन्होंने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है. उनका कहना है कि वह आर्मी में जाना चाहते हैं, इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वायरल होने के बाद उनसे संपर्क कर रहे हैं और उन्हें अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं. इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए. डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने की बात भी कही है.
डीएम ने प्रदीप से उनकी मां के इलाज के बारे में भी जानकारी ली है. प्रदीप ने बताया कि उनकी मां को टीबी है और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है. डीएम ने प्रदीप से उनकी मां के इलाज के कागजात लिए हैं.
डीएम ने प्रदीप से कहा है कि वह गौतमबुद्ध नगर के अस्पताल में उनकी रिपोर्ट दिखाएंगे, अगर संभव हुआ तो उनकी मां को इलाज के लिए गौतमबुद्ध नगर ही ला सकते हैं. हालांकि यह निर्णय पूरी तरह से प्रदीप पर छोड़ा गया है.
प्रदीप से बातचीत करते हुए डीएम सुहास एलवाई ने कई बार उनकी तारीफ की. डीएम ने कहा, “आज आप कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं लेकिन बहुत जरूरी है कि आप अपना टारगेट क्लियर रखें और उसके लिए लगातार मेहनत करते रहें.”
डीएम ने कहा कि जिस तरह से प्रदीप की उम्र के बाकी बच्चे गैजेट के साथ बिजी रहते हैं, ऐसे में प्रदीप का फिटनेस पर ध्यान देना बहुत बड़ी बात है.
उन्होंने कहा कि प्रदीप की रनिंग बहुत अच्छी है, अगर वह चाहें तो आर्मी के थ्रू सपोर्ट में भी अपना फ्यूचर संवार सकते हैं.
ADVERTISEMENT