Earthquake in Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आए भूकंप के झटकों से मौके पर अफरा तफरी मच गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के हवाले से बताया कि नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से नोएडा में और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके मह्सूस किए गए.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का यह तेज झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. नोएडा में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं.
ADVERTISEMENT