Noida News : व्यू के चाहत में आजकल युवा तरह तरह के वीडियो बनाते रहते हैं. ऐसा ही वीडियो शूट करना नोएडा में तीन युवकों को भारी पड़ गया. नोएडा पुलिस ने किडनैपिंग का रील बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला थाना सेक्टर 20 इलाके के सेक्टर 18 का है. वहीं अब सोशल मीडिया पर रील शूट करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
नकली किडनैपिंग में जब पहुंची असली पुलिस
दरअसल, रविवार को नोएडा के सबसे पॉश मार्किट सेक्टर 18 के मल्टीलेवल पार्किंग के पास एक युवक को पकड़ जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया जा रहा था. आसपास के लोग देख डर गए,आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया कि सेक्टर 18 में युवक का किडनैपिंग हो रहा है. किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच तीन युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला की तीनो रील बना रहे थे. वहीं नोएडा पुलिस ने शांतिभंग में तीनों को गिरफ्तार कर करवाई कर दी.
बता दें कि जिले में हाल ही में किडनैपिंग के बाद 15 वर्षीय एक किशोर हत्या का मामला सामने आया था, जिससे बाद नोएडा पुलिस की खूब फाजियत हुई थी. ऐसे में किडनैपिंग की बात सुन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल तीनों युवकों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत कर्रवाई की है.
ADVERTISEMENT