किसान आंदोलन से यातायात प्रभावित, घर से बाहर जाने का बना रहे प्लान तो देखें कहां-कहां लगा है जाम?

भूपेंद्र चौधरी

14 Feb 2024 (अपडेटेड: 14 Feb 2024, 12:24 PM)

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कई स्तर के अवरोधक लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है, जिससे बुधवार को भी यातायात प्रभावित हुआ.

UPTAK
follow google news

Traffic Jam in Noida: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कई स्तर के अवरोधक लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है, जिससे बुधवार को भी यातायात प्रभावित हुआ. बता दें कि किसानों के आंदोलन का असर नोएडा में भी बरकरार है. जानकारी दे दें कि नोएडा से अगर आप कालिंदी कुंज बॉर्डर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां जाम की स्थिति मिलेगी. वहीं, कालिंदी कुंज से लेकर ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन तक भी भीषण जाम है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि हरियाणा से सटी सिंघु और टिकरी सीमाएं यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर अभी भी विनियमित तरीके से वाहनों की आवाजाही की अनुमति है.  किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर के पास एक गांव में सड़क का एक हिस्सा खोद दिया गया. उत्तर प्रदेश से लगी अप्सरा और गाजीपुर सीमाएं यातायात के लिए खुली हैं, लेकिन दोनों पर भारी सुरक्षा बल तैनात है. वहीं, शाहदरा से नोएडा सेक्टर-62 की ओर भी यातायात थोड़ा प्रभावित हुआ है.

 

 

लोगों ने क्या बताया?

शाहदरा से नोएडा सेक्टर-62 की ओर यात्रा कर रहे अंकित सिंह ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात थोड़ा प्रभावित हुआ है.  सिंह ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यातायात बंद हो सकता है और मैं अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग लेने की योजना बना रहा था. हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही मामूली रूप से प्रभावित हुई है. वहां भारी सुरक्षा तैनाती है."


(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp