Noida News Hindi: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारों को लेकर कमर कस ली है. ट्रैफिक पुलिस ने होली और शब-ए-बरात के लिए एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग, स्टंटबाजी रोकने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. होली के दौरान ट्रैफिक पुलिस और विशेष जांच दल की टीम गौतमबुद्धनगर की सड़कों कर भ्रमणशील और पॉइंट्स पर तैनात रहेगी. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर-7, टीएसआई-58, ट्रैफिक मुख्य कॉन्स्टेबल-169 और कॉन्स्टेबल-212 को मुख्य चौराहों, सड़कों पर तैनात किया गया है. सभी पीआरवी वाहनों, पीसीआर वाहनों व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा भी सड़कों पर भ्रमणशील रहकर कड़ी नजर रखेगी. पुलिस ने नोएडावासियों से भी अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर शांतिपूर्वक तरीके से ही त्योहार मनाएं.
पुलिस ने की ये अपील
1. वाहन को लापरवाही या अधिक गति से न चलाएं.
2. शराब के सेवन कर वाहन न चलाएं.
3. दुपहिया वाहन पर दोनों सवारी हेलमेट पहनें, ट्रिपल राइडिंग न करें.
4. सीट बेल्ट अवश्य पहनें.
5. सभी यातायात नियमों का पालन करें.
6. स्टंटबाजी या रेसिंग बिलकुल न करें.
7. अवयस्क या अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति बिलकुल न दें.
8. होली का पर्व सड़क पर न मनाएं.
9. सड़कों पर हुडदंग न मचाएं.