Elvish Yadav News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगा है. दरअसल उनपर आरोप है कि वह और उनके कुछ करीबी लोग नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करते हैं, जिनमें प्रतिबंधित सांपों का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई की जाती हैं. वहीं, इस बीच एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ में सांप लिए नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि एल्विश का यह वीडियो हाल ही का है. वहीं, अपने इस वीडियो पर एलवीश ने सफाई दी है.
ADVERTISEMENT
अपने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते एल्विश ने कहा, “यह वीडियो 6 माह पुराना है. यह एक म्यूजिक वीडियो का सीन है. हर चीज पर भरोसा मत करो.”
एल्विश ने सफाई में ये कहा
एल्विश यादव ने कहा, “मैं सुबह उठा…मैंने देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ…मीडिया में जो सारी चीज मेरे खिलाफ फैल रही हैं. जो आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं. सारे फेक हैं. एक परसेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है. मैं यूपी पुलिस का सहयोग करूंगा. मैं रिक्वेस्ट करूंगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कि अगर मेरी पोंइट वन परसेंट भी इस चीज में इन्वॉल्वमेंट मिल जाती है तो मैं सारी जिमेदारी लेने को तैयार हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मीडिया से रिक्वेस्ट है कि जब तक आपको ठोस सबूत न मिल जाएं तब तक मेरा नाम खराब न करें. जितने भी इल्जाम लगे हैं उनसे मेरा 100 मील तक कोई लेना देना नहीं है. अगर ये आरोप साबित होते हैं तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.”
ADVERTISEMENT