Seema Haider News: अपने प्रेमी और अब पति सचिन के साथ रहने पाकिस्तान से अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. खबर मिली है कि यूपी पुलिस सीमा हैदर को डिपोर्ट नहीं करेगी. अब पुलिस लोकल लिखे मुकदमे में जांच करने के बाद उसमें चार्जशीट फाइल करने जा रही है. यूपी पुलिस के हिसाब से सीमा हैदर सचिन से मिलने यूपी के ग्रेटर नोएडा आई और अब उसकी पत्नी है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने अपनी जांच पूरी की है, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई और उसने सचिन से शादी की है. वहीं, अब केंद्रीय एजेंसियों के मांगने पर पुलिस अपनी रिपोर्ट फाइल करेगी, जिसमें सारे तथ्य मौजूद हैं.
पाकिस्तानी सीमा किस बिरादरी की है?
सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद बिरादरी की मुस्लिम है. गुलाम रजा की बेटी सीमा मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की रहने वाली है. आपको बता दें कि पहली शादी की वक्त सीमा की उम्र 19-20 साल के बीच थी.
कौन होते हैं रिंद मुस्लिम?
इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार, रिंद एक बलूच जनजाति है, जो मुख्य रूप से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है. बलूच लोककथाओं के अनुसार इस जनजाति की स्थापना मीर जलाल खान के चार बेटों में से एक रिंद खान ने की थी.
क्या सीमा हैदर जासूस है?
उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि जबतक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि ग्रेटर नोएडा में अपने साथी के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर एक जासूस है.
ADVERTISEMENT